23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो और निजी विश्वविद्यालयों का आवेदन सरकार के पास

रांची : झारखंड में और दो निजी विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन सरकार के पास आये हैं. उच्चतर शिक्षा निदेशक कार्यालय में रामचंद्र चंद्रवंशी ट्रस्ट और गोविंदराम कटारुका ट्रस्ट की ओर से निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के आवेदन दिये गये हैं. सरकार का कहना है कि वैसी संस्था अथवा ट्रस्ट, जिनकी शैक्षणिक गतिविधियां आठ ‌वर्ष या […]

रांची : झारखंड में और दो निजी विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन सरकार के पास आये हैं. उच्चतर शिक्षा निदेशक कार्यालय में रामचंद्र चंद्रवंशी ट्रस्ट और गोविंदराम कटारुका ट्रस्ट की ओर से निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के आवेदन दिये गये हैं. सरकार का कहना है कि वैसी संस्था अथवा ट्रस्ट, जिनकी शैक्षणिक गतिविधियां आठ ‌वर्ष या उससे अधिक समय से चल रही हैं, उनके आवेदनों पर सरकार निजी विश्वविद्यालय के लिए विचार कर सकती है.
राज्य में फिलहाल आठ निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा चुकी है. इनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रज्ञान विश्वविद्यालय, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, राय यूनिवर्सिटी, सरला-बिरला यूनिवर्सिटी, आइसेक्ट यूनिवर्सिटी और ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी सरीखे नाम शामिल हैं. प्रज्ञान यूनिवर्सिटी पर सरकार की ओर से जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. यूनिवर्सिटी के रांची और कोलकाता कैंपस में सरकार की ओर से नोटिस भेजा गया है. सरकार का कहना है कि न्यूनतम 25 एकड़ जमीन में सभी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक परिसर और अन्य सुविधाओं का रहना अनिवार्य है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण दो वर्ष में पूरा करना भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें