रांची : जगन्नाथपुर मंदिर के समीप 20 नवंबर को स्कूल बस में लगी आग की घटना के बाद संत थॉमस स्कूल प्रबंधन ने कांट्रैक्टर केके गुप्ता को चेतावनी दी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि जो बस पिछले दिनों जलायी गयी थी, उसमें स्कूल का नाम लिखा था.
हालांकि स्कूल में उस बस का संचालन नहीं हो रहा था. जो बस स्कूल के कार्य में लगायी ही नहीं जा रही थी, उसमें आग लगने पर स्कूल प्रबंधन किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेगा. स्कूल प्रबंधन ने कांट्रैक्टर से कहा है कि यदि उनके द्वारा संचालित बसों में फिर से इस तरह की घटना होती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन की ओर से पत्र भी भेजा गया है. विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि खटारा बसों को दो वर्ष पहले ही हटा दिया गया है.