कांटाटोली चौक में दिनभर नहीं लगा जाम

सामान्य दिनों में पहली बार दिखा ऐसा नजारा, सक्रिय नजर आयी ट्रैफिक पुलिस रांची : कांटाटोली चौक का नजारा गुरुवार को बदला-बदला नजर आ रहा था. सामान्य दिनों में एेसा पहली बार हुआ है, जब कांटाटोली चौक का ट्रैफिक पूरी तरह से स्मूद रहा. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी सहित ट्रैफिक थानेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 8:07 AM
सामान्य दिनों में पहली बार दिखा ऐसा नजारा, सक्रिय नजर आयी ट्रैफिक पुलिस
रांची : कांटाटोली चौक का नजारा गुरुवार को बदला-बदला नजर आ रहा था. सामान्य दिनों में एेसा पहली बार हुआ है, जब कांटाटोली चौक का ट्रैफिक पूरी तरह से स्मूद रहा. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी सहित ट्रैफिक थानेदार सुबह 10:00 बजे ही कांटाटोली चौक पहुंच गये थे. यहां वाहनों की गहन जांच की जा रही थी. इस वजह से चौक से चलने वाले अधिकतर अवैध ऑटो सड़कों से ही गायब दिखे.
गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सड़कों की यातायात व्यवस्था और उन पर लगने वाले जाम को लेकर सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार के अंक में कांटाटोली चौक के अक्सर जाम रहने की खबर प्रकाशित की गयी थी.
खबर में यह बताया गया था कि किस प्रकार से खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेकेदार यहां खड़े होनेवाले ऑटोचालकों से अवैध वसूली करते हैं. वहीं ऑटो के अवैध रूप से चौक के चारों ओर खड़े रहने से चौक की चारों सड़कों पर जाम लगा रहता है. यह खबर का ही असर रहा की पुलिस कांटाटोली चौक पर सक्रिय दिखी और जाम नहीं लगा.
सड़कों से नदारद रहे अवैध वसूली करनेवाले : गुरुवार को पुलिस के हरकत में आने के कारण खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेकेदार के अवैध वसूली करनेवाले कर्मचारी भी सड़कों से नदारद थे. कांटाटोली चौक के वसूली वाले तीनों स्पॉट खाली थी और कहीं भी वसूली होती नहीं दिखी. लोगों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस इस तरह से एक्टिव रही, तो कांटाटोली चौक में कभी जाम नहीं लगेगा.
ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में हुई चेकिंग
डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में बूटी मोड़ पर ऑटो चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना परमिट के दर्जनों आॅटो चालकों को पकड़ा गया. इस दौरान लालपुर थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव और काफी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version