रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि व कॉलेजों के शिक्षकों के लिए मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव मांगा है. इस बार यूजीसी ने ऑनलाइन प्रस्ताव मांगा है. यूजीसी की उपसचिव डॉ निधि शर्मा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन एक मई से 31 अगस्त 2014 तक किये जा सकते हैं. आवेदन का प्रारूप […]
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि व कॉलेजों के शिक्षकों के लिए मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव मांगा है. इस बार यूजीसी ने ऑनलाइन प्रस्ताव मांगा है. यूजीसी की उपसचिव डॉ निधि शर्मा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन एक मई से 31 अगस्त 2014 तक किये जा सकते हैं.
आवेदन का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे. इसके अलावा वैसे शिक्षक, जिनका प्रोजेक्ट चल रहा है, वे आवेदन नहीं करेंगे. एक प्रोजेक्ट के समाप्त होने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए कम से कम एक वर्ष का अंतर होना जरूरी है. इसके अलावा यूजीसी को प्रस्ताव भेजने से पहले संबंधित संस्थान द्वारा प्रस्तावित शोध कार्य से संबंधित प्रमाण पत्र भी देना होगा.
इसमें इस बात का उल्लेख होगा कि संबंधित शोध प्रस्ताव 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के अनुरूप है या नहीं.