रांचीः 17 मई के बाद पुन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, उसे भी जोड़ा जायेगा. वेबसाइट लॉक करने के कारण अभी अपलोड की प्रक्रिया बंद है. अब तक 55 हजार में से 50 हजार मतदाताओं के नाम अपलोड किये जा चुके हैं. पांच हजार मतदाताओं का नाम अब भी सूची से बाहर है.
जानकारी के अनुसार जिन मतदाताओं का नाम सूची में है, लेकिन उन्हें वोटर कार्ड नहीं मिला है, उनका कार्ड बीएलओ को दिया जा रहा है. बीएलओ ही संबंधित मतदाता के घर वोट कार्ड पहुंचायेंगे.
25 को निगम क्षेत्र की सूची का प्रकाशन
जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को नगर निगम क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा. इसमें आपत्ति व सुझाव लिये जायेंगे. जिनका नाम व पता गलत हो, वे सुधार सकते हैं.