रांची में जाम की समस्या : मौके पर पहुंचे रघुवर, कहा – आपका शहर है, एक नहीं हर फैसले में दीजिए साथ, VIDEO

रांची : राजधानी रांची में लगने वाले जाम ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास एक सप्ताह में तीन बार सड़क जाम में फंसे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगायी और राजधानी रांची को जाममुक्त बनाने की तरफ काम करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने तत्परता दिखायी और रातोंरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 1:15 PM

रांची : राजधानी रांची में लगने वाले जाम ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास एक सप्ताह में तीन बार सड़क जाम में फंसे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगायी और राजधानी रांची को जाममुक्त बनाने की तरफ काम करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने तत्परता दिखायी और रातोंरात किशोरगंज, कार्तिक उरावं चौक और हरमू समेत कई जगहों पर कट को बंद कर दिया गया.

सुबह जब लोगों ने देखा कि सड़क के बीच का कट बंद कर दिया गया है तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. किशोरगंज चौक पर लोगों ने डिवाइडर तोड़कर खुद ही दोबारा कट बना दिया. विरोध में कई जगह लोगों ने सड़क जाम कर दिया. किशोरगंज चौराहे पर न सिर्फ सीएम रघुवर दास बल्कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी जाम में फंस चुकी हैं. हरमू और रातू रोड को जोड़ने वाली सड़क इसलिए भी अहम मानी जाती है क्योंकि यह चौराहा मेन रोड को भी जोड़ता है.
कट बंद होने के बाद लोगों ने सुबह विरोध करना शुरू किया. सड़क जाम को लेकर उठाये गये इस कदम के विरोध ने एक बार फिर लंबा जाम लगा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की. स्थानीय लोगों ने कहा, यहां बच्चों को स्कूल आने जाने में कट ना होने से दिक्कत होगी.
इसके अलावा आगे कब्रिस्तान और पीछे मुक्तिधाम है उसके लिए भी तो जगह मिलनी चाहिए. एंबुलेंस के आने जाने के लिए भी तो रास्ता होना चाहिए. सीएम रघुवर दास ने कहा, आप जाम में घंटो रूक जाते हैं लेकिन थोड़ी दूर जाकर मुड़ नहीं सकते. आपका शहर है राजधानी है उसे थोड़ा तो ठीक रखिये, दूसरी जगहों से लोग आयेंगे देखेंगे क्या राजधानी है.
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, सर फ्लाईओवर के फैसले के लिए हम आपके साथ हैं. सीएम दास ने कहा, एक फैसले में साथ मत रहिये सारे फैसलों में सहयोग करिये. कौन आयेगा इसके लिए भगवान आयेंगे क्या. अपनी स्वार्थ के लिए सिर्फ मत सोचिया, समाज के हित के लिए सोचिये. सुधार आने में वक्त लगता है. सारी चीजें तुरंत नहीं बदलती. सीएम रघुवर दास ने 10 फीट के कट के लिए मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा, इस रास्ते से ट्रक पार नहीं होगा. यहां ट्रैफिक लाइटहोगी और पुलिस की निगरानी होगी.

Next Article

Exit mobile version