किसी को साइमन, तो किसी को सोम पर आस

रांचीः भाजपा-झाविमो को बागी मंत्री साइमन मरांडी के समर्थकों से उम्मीद है. पिछले दिनों श्री मरांडी ने दोनों ही पार्टियों को समर्थन देने की घोषणा की थी. दोनों ही पार्टियों को लग रहा है कि साइमन के समर्थक राजमहल में उनके पक्ष में वोट करेंगे. झाविमो की नजर जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं पर वहीं भाजपा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 5:51 AM

रांचीः भाजपा-झाविमो को बागी मंत्री साइमन मरांडी के समर्थकों से उम्मीद है. पिछले दिनों श्री मरांडी ने दोनों ही पार्टियों को समर्थन देने की घोषणा की थी. दोनों ही पार्टियों को लग रहा है कि साइमन के समर्थक राजमहल में उनके पक्ष में वोट करेंगे.

झाविमो की नजर जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं पर वहीं भाजपा की नजर गैर अल्पसंख्यक मतदाताओं पर है. वहीं साइमन मरांडी के तेवर देखते हुए झामुमो भी डैमेज कंट्रोल में जुटा है. संताल-परगना में भाजपा के बड़े नेता सोम मरांडी को तोड़ने में झामुमो सफल रहा.

झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि साइमन के तेवर से झामुमो को जितना नुकसान नहीं हुआ है, उससे कहीं अधिक फायदा सोम मरांडी के आने से हुआ है. झामुमो को उम्मीद है कि सोम मरांडी के समर्थक झामुमो के लिए दुमका व राजमहल सीट पर साथ देंगे. बहरहाल 24 अप्रैल को वहां मतदान है. मतगणना 16 मई को है. अब इसी दिन पता चल पायेगा कि कौन फायदे में रहा और कौन नुकसान में.

Next Article

Exit mobile version