झारखंड : बदली-बदली सी नजर आयी रांची, जाम मुक्त रहीं अधिकतर सड़कें

रांची : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ रांची पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है. जाम से निजात के लिए हर चौक-चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को रातू रोड, कांटाटोली, बूटी मोड़, कचहरी चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक सहित अधिकतर जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 7:26 AM
रांची : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ रांची पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है. जाम से निजात के लिए हर चौक-चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार को रातू रोड, कांटाटोली, बूटी मोड़, कचहरी चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक सहित अधिकतर जाम रहने वाले चौक-चौराहे पर वाहनों का बोझ कम दिखायी दिया. इससे लोगों ने राहत महसूस की.
चौक-चौराहे पर वाहनों को अनावश्यक अधिक समय तक रुकने नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण जाम नहीं लग रहा था. मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक सहित अन्य चौकों पर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैद दिखी. मेन रोड में पीक आवर के समय वाहनों का बोझ बढ़ने से कुछ देर तक जाम हुआ, लेकिन इसे दो-तीन मिनट में क्लियर करा लिया गया. हालांकि, मेन रोड में विष्णु सिनेमा के पास फुटपाथ दुकानदार का जमावड़ा लगा रहा.
डीएसपी सहित सभी थाना प्रभारियों ने की जांच : जाम से निजात के लिए डीएसपी दिलीप खलखो और राधा प्रेम किशोर सहित चारों ट्रैफिक थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग की. इस दौरान डीएसपी दिलीप खलखो ने बिना हेलमेट के युवक-युवतियों को पकड़ा और उनकी काउंसलिंग की. उन्हें ट्रैफिक नियम के संबंध में समझाया. बाद में उनमें से कुछ को ट्रैफिक नियम से संबंधित अवेयरनेस फिल्म भी दिखायी गयी. इस दौरान कई ऑटो पकड़े गये. डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि परमिट की चेकिंग के कारण बिना परमिट वाले ऑटो का परिचालन कम हो गया है.
जीइएच चर्च कॉम्प्लेक्स कटिंग के पास नहीं लगा जाम : सीएम के आदेश के बाद जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स कटिंग को स्लाइडिंग बैरियर से बंद कर दिया गया है. इस कट को बंद करने से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन जाम की स्थिति नहीं बन रही है. कट खुला रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी, क्योंकि चर्च कॉम्प्लेक्स से निकलने और सुजाता की ओर से चर्च कॉम्प्लेक्स की ओर मुड़ने से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी़

Next Article

Exit mobile version