रांची में महंगा पड़ेगा सिगरेट का कश लगाना, देना होगा 200 रुपये जुर्माना
रांची : सिगरेट के शौकीनों के लिए सार्वजनिक जगहों पर कश लगाना महंगा पड़ने वाला है. शुक्रवार को रांची शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम ने सिगरेट पीते 32 लोगों को पकड़ा. सभी को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिन लाेगों […]
रांची : सिगरेट के शौकीनों के लिए सार्वजनिक जगहों पर कश लगाना महंगा पड़ने वाला है. शुक्रवार को रांची शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम ने सिगरेट पीते 32 लोगों को पकड़ा. सभी को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिन लाेगों से जुर्माना वसूला गये, उनमें नाबालिग और युवा वर्ग के लोग ज्यादा थे.
टीम के जाते ही लोग कह रहे थे कि 10 रुपये का सिगरेट और 200 रुपये जुर्माना बड़ा भारी पड़ा. इनके अलावा आठ दुकानदारों ने अवयस्कों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने संबंधी बोर्ड नहीं लगाया था, उनसे भी 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
टीम ने तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार संबंधी बोर्ड हटवाये : अभियान के दौरान कई दुकानों से तंबाकू उत्पादों के प्रचार-प्रसार से संबंधित बोर्ड भी हटवाये गये. साथ ही बिना चित्र चेतावनी वाले विभिन्न ब्रांडों के विदेशी सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. छापेमार दस्ते में कार्यपालक दंडाधिकारी रवि शंकर, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अमर मिश्र, सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक रिम्पल झा, भोला पांडेय, नवल किशोर सिंह, संजय कुमार, मोबिन सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.