तेंदुआ एन्कलोजर के विस्तारित क्षेत्र का लोकार्पण
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान परिसर में शुक्रवार को तेंदुआ एन्कलोजर के विस्तारित क्षेत्र का लोकार्पण उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने किया. इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक आरएन ठाकुर, डाॅ अजय कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी जय प्रकाश भगत, जीवराज भरथुवार, अरुण कुमार, उद्यान कर्मी व पर्यटक उपस्थित थे.
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान परिसर में शुक्रवार को तेंदुआ एन्कलोजर के विस्तारित क्षेत्र का लोकार्पण उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने किया. इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक आरएन ठाकुर, डाॅ अजय कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी जय प्रकाश भगत, जीवराज भरथुवार, अरुण कुमार, उद्यान कर्मी व पर्यटक उपस्थित थे.