कांग्रेस की चिंता छोड़ें भाजपा नेता : राजेश ठाकुर

रांची. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि आर्थिक तंगी के कारण गुमला के छात्र कृष्णा लोहरा की आत्महत्या की घटना दु:खद है. राज्य में लगातार आर्थिक तंगी की वजह से किसान, नौजवान एवं छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. सरकार जश्न मनाने में मशगूल है. राज्य के मुख्यमंत्री ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 8:03 AM
रांची. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि आर्थिक तंगी के कारण गुमला के छात्र कृष्णा लोहरा की आत्महत्या की घटना दु:खद है. राज्य में लगातार आर्थिक तंगी की वजह से किसान, नौजवान एवं छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. सरकार जश्न मनाने में मशगूल है.
राज्य के मुख्यमंत्री ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सड़क पर तो उतरते हैं, लेकिन आत्महत्या कर रहे किसान और छात्र के घर जाने की फुर्सत नहीं है. सरकार का जाम का ठीकरा रिक्शा वाले, ठेला वाले, फुटपाथ वालों और ट्रैफिक सिपाही पर फोड़ रही है. सरकार ने पिछले तीन वर्षों में जाम मुक्त करने के लिए बुनियादी सुविधा बेहतर नहीं किया. भाजपा के नेता कांंग्रेस की गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन सरकार के कार्यकलापों पर चुप्पी साधे बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version