नारकोटिक्स अफसर बन कर एमआर ने ऐंठ लिये 4.50 लाख
रांची : महावीर चौक के मैकी रोड स्थित पायोनियर फाॅर्मा के मालिक प्रदीप कुमार जैन से गुरुवार की रात मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बजरंग गुप्ता व उसके साथियों ने नारकोटिक्स ऑफिसर बन कर 4.50 लाख रुपये ऐंठ लिये़ प्रदीप कुमार जैन मामले में शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे़ पुलिस ने एमआर से बात की तो वह […]
रांची : महावीर चौक के मैकी रोड स्थित पायोनियर फाॅर्मा के मालिक प्रदीप कुमार जैन से गुरुवार की रात मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बजरंग गुप्ता व उसके साथियों ने नारकोटिक्स ऑफिसर बन कर 4.50 लाख रुपये ऐंठ लिये़ प्रदीप कुमार जैन मामले में शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे़
पुलिस ने एमआर से बात की तो वह डर गया़ उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया़ बाद में प्रदीप जब बजरंग गुप्ता की फुआ के घर पहुंचे तो उन्होंने बजरंग के बड़े भाई से बात करायी़ उसके बाद वे रुपये वापस करने को राजी हुए़
प्रदीप जैन के संबंधी अजय जैन ने बताया जाता है कि गुरुवार काे नशीली दवा बेचने व दवा का बिल नहीं देने की बात कहते हुए प्रदीप कुमार जैन को एमआर बजरंग व उसके साथियों ने डराया धमकाया़ उसके बाद मामले में केस करने व जेल भेजने की बात कहते हुए दस लाख रुपये की मांग की. इस दौरान प्रदीप को एक कमरे में बंधक बना लिया गया़ इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा तथा डीवीअार भी वे लोग ले गये़
प्रदीप की पत्नी ने 4़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था कर उन्हें दे दिया़ बाकी रुपये शुक्रवार को सिद्धू- कान्हो पार्क के आगे मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय वाली गली में पहुंचाने काे कहा़ सुबह से शाम तक कई बार फोन कर एमआर व उनके साथी तकादा करते रहे़ इधर डरे सहमे प्रदीप कुमार जैन, अजय जैन तथा अन्य के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी़ उस दौरान पुलिस को बताया कि रुपये देने के लिए साढ़े पांच बजे तय स्थान पर बुलाया गया है़
इसी बीच जिस नंबर से फोन आया था, उस नंबर पर कोतवाली इंस्पेक्टर ने फोन कर दिया़ उसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया. हालांकि प्रदीप जैन के साथ कुछ पुलिस वाले भी सादे लिबास में रांची विश्वविद्यालय के पास पहुंचे लेकिन आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है़