Advertisement
प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर 12 लाख रंगदारी मांगी
रांची : इटकी रोड के बजरा बरियातू स्थित एक प्लाॅट पर कब्जा दिलाने के लिए रातू के पुरियो निवासी राजेश भगत ने शनिचरवा मुंडा ,उनके पुत्र लक्ष्मण मुंडा सहित पांच लोगों पर 12 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है़ साथ ही उक्त आरोपियों के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस […]
रांची : इटकी रोड के बजरा बरियातू स्थित एक प्लाॅट पर कब्जा दिलाने के लिए रातू के पुरियो निवासी राजेश भगत ने शनिचरवा मुंडा ,उनके पुत्र लक्ष्मण मुंडा सहित पांच लोगों पर 12 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है़ साथ ही उक्त आरोपियों के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पुलिस के मुताबिक राजेश ने कहा कि बजरा बरियातू स्थित उनका एक प्लाॅट है, जिस पर कुछ समय पहले ही बाउंड्री करायी थी, उसे आरोपियों ने 20 नवंबर को तोड़ दिया. जब राजेश ने इस बात का विराेध किया तो आरोपियों ने जमीन पर कब्जा देने के लिए 12 लाख रुपये रंगदारी की मांग की़ साथ ही रुपये नहीं देेने व जमीन पर काम करने या कराने पर मारपीट की धमकी दी. प्राथमिकी दर्ज कर पंडरा ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement