जैक लेगा आलिम फाजिल के चालू शैक्षणिक सत्र की परीक्षा
रांची : जैक आलिम फाजिल के चालू शैक्षणिक सत्र की परीक्षा लेगा. अगले शैक्षणिक सत्र से इसकी परीक्षा रांची विश्वविद्यालय द्वारा ली जायेगी. सरकार के इस फैसले के आलोक में उच्च शिक्षा निदेशक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से आलिम […]
रांची : जैक आलिम फाजिल के चालू शैक्षणिक सत्र की परीक्षा लेगा. अगले शैक्षणिक सत्र से इसकी परीक्षा रांची विश्वविद्यालय द्वारा ली जायेगी. सरकार के इस फैसले के आलोक में उच्च शिक्षा निदेशक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से आलिम फाजिल का पाठ्यक्रम और रेगुलेशन आदि के निर्धारण की जिम्मेदारी रांची विश्वविद्यालय को दी गयी है.
विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए एक समिति का गठन किया जायेगा. पाठ्यक्रम निर्धारित करने के मामले में यूजीसी के दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का भी ध्यान रखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि आलिम फाजिल की परीक्षा के सिलसिले में छह नवंबर को उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इसमें विचार-विमर्श के बाद इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया था. विभागीय मंत्री ने इस पर सहमति दे दी है.