झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 12 दिसंबर से, 15 को होगा समापन
रांची: झारखंड विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 12 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र का समापन 15 दिसंबर को होगा. इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 12 दिसंबर को चूंकि माननीय राज्यपाल सदन में मौजूद नहीं रहेंगी, उनके द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन में रखा जायेगा. शोक प्रस्ताव […]
रांची: झारखंड विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 12 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र का समापन 15 दिसंबर को होगा. इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 12 दिसंबर को चूंकि माननीय राज्यपाल सदन में मौजूद नहीं रहेंगी, उनके द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन में रखा जायेगा. शोक प्रस्ताव भी होगा. 13 दिसंबर को प्रश्नकाल चलेगा और वित्त वर्ष 2017-18 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सदन में रखे जायेंगे.
कार्यक्रम के हिसाब 14 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा और उसके बाद उसे पास कर दिया जायेगा. 15 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावे गैर-सरकारी सदस्यों का कार्य और गैर-सरकारी संकल्प रखे जायेंगे.