Advertisement
एसीबी की नजर में फरार चल रहे हैं पुलिस इंस्पेक्टर
रांची: पाकुड़ के टाउन थाना में पदस्थापित रहे इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद ने एसपी पाकुड़ को अपनी जमानत मिलने की झूठी बात कहकर पोस्टिंग करा ली थी. जब इसकी सही जानकारी पाकुड़ एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को मिली, तब उनकी अनुशंसा पर इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद को निलंबित कर थाना से हटाया गया. इंस्पेक्टर की तलाश में पाकुड़ […]
रांची: पाकुड़ के टाउन थाना में पदस्थापित रहे इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद ने एसपी पाकुड़ को अपनी जमानत मिलने की झूठी बात कहकर पोस्टिंग करा ली थी. जब इसकी सही जानकारी पाकुड़ एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को मिली, तब उनकी अनुशंसा पर इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद को निलंबित कर थाना से हटाया गया. इंस्पेक्टर की तलाश में पाकुड़ से छापेमारी कर लौटने के बाद यह जानकारी एसीबी की इंस्पेक्टर सुनीता नूतन कच्छप ने अपने सीनियर अधिकारियों को दी.
इस मामले में पाकुड़ एसपी ने बताया कि उन्हें पहले रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी नहीं थी. रामेश्वर प्रसाद को पकड़ने में सहयोग करने के लिए उनसे एसीबी के अधिकारियों ने पूर्व में कोई सहयोग नहीं मांगा था. शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि सुनीता नूतन कच्छप ने उनसे कहा है कि वह न्यायालय से रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने में सहयोग के लिए पाकुड़ पुलिस से संपर्क करेगी.
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ पूर्व से एसीबी में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज है. जांच में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप भी सही पाया गया है. उन्होंने पूर्व में न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली. कुछ दिन पूर्व सुनीता नूतन कच्छप पाकुड़ टाउन थाना इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद की तलाश में पहुंची थी. लेकिन उन्हें इंस्पेक्टर थाना में नहीं मिले. थाना में पदस्थापित दूसरे कर्मियों से इंस्पेक्टर से संबंध में पूछने पर सुनीता कच्छप को पता चला कि वह थाना नहीं आये हैं. जब सुनीता नूतन कच्छप ने इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क भी नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement