15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे डिजिटल झारखंड से प्यार है : अमीषा पटेल

रांची: झारखंड सरकार व ब्रांड कल्चर की ओर से हरमू मैदान में तीन दिवसीय डिजिटल लिट्रेसी एक्सपो 2017 की शुरुआत शनिवार को हुई. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अभिनेत्री अमीषा पटेल व अभिनेता राहुल किस्सू ने एक्सपो का उदघाटन किया. मौके पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गाना गाते हुए कहा कि दिल मेरा कहने को […]

रांची: झारखंड सरकार व ब्रांड कल्चर की ओर से हरमू मैदान में तीन दिवसीय डिजिटल लिट्रेसी एक्सपो 2017 की शुरुआत शनिवार को हुई. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अभिनेत्री अमीषा पटेल व अभिनेता राहुल किस्सू ने एक्सपो का उदघाटन किया. मौके पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गाना गाते हुए कहा कि दिल मेरा कहने को तैयार है, मुझे डिजिटल झारखंड से प्यार है. उन्होंने कहा कि झारखंड तेजी से डिजिटल होता जा रहा है. अब देश भी डिजिटल इंडिया बनता जा रहा है. लोग तेजी से डिजिटल हो रहे हैं यह एक बेहतर प्रयास है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड डिजिटल साक्षरता को अपना रहा है. अब गांव के लोग भी डिजिटल भुगतान कर रहे हैं. राज्य धीरे-धीरे कैशलेस इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा है.
मैराथन का हुआ आयोजन : इसके पूर्व सुबह में हरमू मैदान से अरगोड़ा चौक तक मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग के प्रथम पुरस्कार विजेता पांडे राम रहे. वहीं, महिला वर्ग की विजेता नीला तिर्की रही. इन्हें 10-10 हजार रुपये का इनाम अमीषा पटेल के हाथों दिया गया.
रोबोट भी है एक्सपो में : डिजिटल लिट्रेसी एक्सपो में अलग-अलग स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें रोबोट, एयरक्राफ्ट, ड्रोन कैमरा, डीबीटी मशीन, पॉस मशीन के स्टॉल लगे हैं. लोगों ने पॉश मशीन खरीदी भी है.
फिल्म में भी छात्र बना सकते हैं कैरियर
बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री अमीषा पटेल शनिवार को एमएमके हाइस्कूल पहुंची. वहां उन्होंने विद्यार्थियों के साथ समय बिताया. विद्यार्थियों से कहा कि आज के परिवेश में आप फिल्मों में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. अगर विद्यार्थियों को स्कूलाें से ही अभिनय की शिक्षा दी जाये, तो वे आगे चल कर अच्छे कलाकार बन सकते हैं. इस अवसर पर प्राचार्या कहकशां परवीन, निदेशक डॉ तनवीर अहमद व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें