Advertisement
मेन राेड राेज की तरह जाम, बहू बाजार में घंटाें फंसे
रांची : राजधानी रांची के कांटाटोली, लालपुर और मुंडा चौक को छोड़ कर अन्य सभी चौराहों पर शनिवार को जाम जैसी स्थिति बनी रही. रतन टॉकिज से लेकर सुजाता चौक तक शनिवार को सड़क के दोनों तरफ दोपहर में घंटों जाम लगा रहा. जाम में फंसे वाहन रेंग रहे थे. सुजाता चौक स्थित बिग बाजार […]
रांची : राजधानी रांची के कांटाटोली, लालपुर और मुंडा चौक को छोड़ कर अन्य सभी चौराहों पर शनिवार को जाम जैसी स्थिति बनी रही. रतन टॉकिज से लेकर सुजाता चौक तक शनिवार को सड़क के दोनों तरफ दोपहर में घंटों जाम लगा रहा. जाम में फंसे वाहन रेंग रहे थे. सुजाता चौक स्थित बिग बाजार से ही जाम जैसी स्थिति दोपहर 12 बजे के बाद से बनी हुई थी. यह स्थिति देर शाम तक जारी रही. सुजाता चौक में जाम को लेकर मेन रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
कमोबेश यही स्थिति बहू बाजार की भी रही. यहां पर भी दोपहर में वाहन जाम में फंसे रहे.बहू बाजार में शनिवार को सब्जी बाजार लगने और वहां स्थित पेट्रोल पंप के कट से लोगों के आने-जाने के कारण जाम लगता रहा. बहू बाजार में बिशप स्कूल के पास छुट्टी के दौरान बच्चों को लाने गये अभिभावकों द्वारा सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को लगाये जाने से जाम की स्थिति और खराब रही. बहू बाजार के पास बायीं तरफ तीन-तीन लेन में वाहन चल रहे थे. जाम लगाने में मोटरसाइकिल सवार अहम भूमिका निभा रहे थे.
एक दिन ही आवागमन रहा सुगम : शहर में शुक्रवार को मेन रोड को छोड़ शहर के अन्य हिस्सों में आवागमन पूरी तरह सुगम था. मेन रोड की स्थिति ई-रिक्शा की वजह से खराब बनी रही. हालांकि सभी चौक-चाैराहों पर रिक्शा, कार, जीप व ऑटो रिक्शा रुकने नहीं दिया जा रहा था, पर सड़क के 25 फीसदी हिस्से पर ऑटो पकड़ने वालों की भीड़ से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement