अमेरिकी कंपनी धुर्वा में फ्लैट बनवायेगी

रांची. अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की कंपनी वेगा बिल्डिंग्स सिस्टम जल्द ही राजधानी रांची में गरीबों के लिए सस्ते फ्लैट का निर्माण करेगी. कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए आरआरडीए के अधिकारियों ने तीन दिन पहले नयी दिल्ली में कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां आरआरडीए की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 8:45 AM
रांची. अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की कंपनी वेगा बिल्डिंग्स सिस्टम जल्द ही राजधानी रांची में गरीबों के लिए सस्ते फ्लैट का निर्माण करेगी. कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए आरआरडीए के अधिकारियों ने तीन दिन पहले नयी दिल्ली में कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां आरआरडीए की टीम ने कंपनी द्वारा नयी दिल्ली में किये जा रहे कार्यों को भी देखा.

आरआरडीए अधिकारियों के आग्रह पर अमेरिकी टीम ने झारखंड में भी काम करने पर सहमति जतायी. उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी टीम दिसंबर के पहले सप्ताह में रांची आकर जगह का मुआयना करेगी. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने वालों में आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान, आप्त सचिव शशिभूषण सिंह सहित अन्य शामिल थे.

140 साल तक सुरक्षित रहेगा भवन
अमेरिकी कंपनी के भवन निर्माण के संबंध में आरआरडीए की टीम ने बताया कि कंपनी छह से सात माह में एक हजार से अधिक फ्लैट बनायेगी. इन फ्लैटों की मजबूती इतनी होगी कि 140 साल तक भवन के बने रहने की गारंटी कंपनी लेगी.

Next Article

Exit mobile version