रांची : राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने और जाम से निजात के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसएसपी ने डीएसपी से लेकर सिपाही तक से सुझाव लिये हैं. इन सुझावों के आधार पर सुधार के 14 बिंदु तैयार किये गये हैं. देर रात तक चली इस बैठक में सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक सहित शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी, ट्रैफिक सहित सभी थाना प्रभारी के अलावा काफी संख्या में जवान शामिल हुए.
रातू रोड में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जो सुझाव लिये गये हैं, उनमें बताया गया कि न्यू मार्केट से पिस्कामोड़ तक डिवाइडर में 33 कट हैं. यही कट जाम का कारण बनते हैं. ऐसे में इन 33 कट में से मात्र छह कट दुर्गा मंदिर, मिनाक्षी सिनेमा हॉल, सुखदेवनगर थाना मोड़, रामविलास पेट्रोल पंप(मेट्रो गली), ग्लैक्सिया मॉल व रिलायंस मार्ट के पास को खुला रखने को कहा गया है.
अन्य 27 कट को बंद करने की बात कही गयी है. इसके अलावा रातू रोड के दोनों ओर बने नालों और सड़क को समतल कर उसे चौड़ा करने का सुझाव दिया गया है. वहीं, जाकिर हुसैन पार्क चौक से न्यू मार्केट चौक के लिए किशोर यादव गोलंबर को छोटा करने, किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक डिवाइडर बनाने और वहां के ऑटो स्टैंड को समतल करने का सुझाव दिया गया है.
शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी द्वारा बुलायी गयी बैठक में आये ये सुझाव
न्यू मार्केट चौक से हरमू पुल तक
शनि मंदिर के पहले पेट्रोल पंप और गौशाला कटिंग को बंद करने की जरूरत है.
बड़ा तालाब की ओर से हरमू बाइपास रोड में आनेवाली छोटे-बड़े वाहन सहजानंद चौक की ओर मोड़े जायें.
गाड़ीखाना चौक पर गोलंबर बनाने की जरूरत है़
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक की ओर आनेवाले वाहनों का परिचालन चापू टोला से संत फ्रांसिस स्कूल होते हुए बीजेपी कार्यालय की तरफ से किये जाने की आवश्यकता है.
रेडियम चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक
विकास भवन के पास बने कट को बंद किये जाने की आवश्यकता है.
जयपाल सिंह स्टेडियम के पास गाेलंबर बनाये जाने की आवश्यकता है.
एसबीआइ(गोपाल कॉम्प्लेक्स ) के पास बने कट को बंद करने आवश्यकता है.
अलबर्ट एक्का चौक के पास लाईंस क्लब के द्वारा बनाये गये प्याऊ को हटाने की आवश्यकता है.
अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक
हनुमान मंदिर, वूल हाउस, चर्च कॉम्प्लेक्स के पास गोलंबर, सुजाता चौक के पास बायीं लेन बनायी जाये.
टैक्सी स्टैंड पार्किंग को रद्द कर, चारपहिया और दोपहिया वाहनों के पार्किंग चिह्नति किये जाने की जरूरत है.
ईस्ट जेल मोड़ के पास बने ट्रायंगल को हटाकर 50 मीटर तक डिवाइडर बनाने जाने की जरूरत है.
लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक
सब्जी मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट करने अथवा सुबह या शाम एक समय करने की जरूरत है.
कांटाटोली चौक
कांटाटोली के आसपास किये गये अतिक्रमण मुक्त करा कर बायीं लेन को फ्री किया जाये.
कांटाटोली से कोकर व बहूबाजार की ओर 500 मीटर तक डिवाइडर बनाया जाये.
चौक पर बने यातायात पोस्ट और बिजली पोल को शिफ्ट किया जाये.
कांटाटोली से डंगरा टोली तक सात में से कुछ कट को बंद किया जाये.
बहू बाजार चौक
बिशप स्कूल और ऑक्सफोर्ड स्कूल के छुट्टी के समय में परिवर्तन किया जाये.
इंडियन ऑयल व एफसीआइ के बड़ी पीक आवर में प्रवेश पर रोक लगायी जाये.
ट्रैफिक सिग्नल लाइट को दुरुस्त कराया जाये.
बहू बाजार से कर्बला चौक के सब्जी मार्केट को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाये.
बिजली पोल को सड़क के किनारे शिफ्ट किया जाये.
मोरहाबादी मैदान के लिए सुझाव
मोरहाबादी मैदान के आसपास लगने वाले सब्जी मार्केट को टीआरआइ मैदान में शिफ्ट किये जाने की आवश्यकता है़
इन सब के अलावा
शहर के सभी चौक-चौराहों पर सड़क के किनारे लोहे की पाइप लगा कर उन्हें चेन से जोड़ा जाये, ताकि उसका उपयोग फुटपाथ के रूप हो सके. जगह-जगह पर जुर्माना राशि का बोर्ड लगाया जाये, ताकि लोगों को यातायात उल्लंघन के प्रति जागरूक किया जा सके. स्कूल बसों का स्टोपेज निर्धारित किये जायें. स्थायी यातायात पोस्ट निर्मित किये जाये.