भारतीय संविधान देश के नागरिकों को जोड़ कर रखता है : कुलपति
रांची: रांची विवि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में रविवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर डॉ पांडेय ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है. आज के दिन ही वर्ष 1949 में संविधान स्वीकार किया गया. भारतीय संविधान विश्व […]
रांची: रांची विवि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में रविवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर डॉ पांडेय ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है. आज के दिन ही वर्ष 1949 में संविधान स्वीकार किया गया. भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है.
भारतीय संविधान भारतीयों को हर परिस्थिति में जोड़ कर रखता है. इस अवसर पर एचआरडीसी के निदेशक प्रो एके चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान श्रेष्ठ है. इस बात की झलक भारतीय संविधान के प्रस्तावना से मिलती है.
डॉ आरपी गोप ने कहा कि आज संविधान स्मरण का दिन है. इस अवसर पर सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए. राजनीति शास्त्र विभाग के रीडर डॉ एलके कुंदन ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार, आर्ची सिंह, प्रिया सिंह, नवीन कुमार व कुमारी नेहा शेखर ने भी अपने विचार रखे.