महिला कुएं में कूदी, देखने आ रही सास भी मरी

पदमा: हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड अंतर्गत मिस्त्री मुहल्ले में बिट्टू सिंह की पत्नी मनीषा देवी (22) ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना के बाद मिस्त्री मुहल्ला आ रही पदमा पहाड़पुर निवासी मनीषा की नानी सास शांति (63) को बाइक से गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 8:19 AM

पदमा: हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड अंतर्गत मिस्त्री मुहल्ले में बिट्टू सिंह की पत्नी मनीषा देवी (22) ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना के बाद मिस्त्री मुहल्ला आ रही पदमा पहाड़पुर निवासी मनीषा की नानी सास शांति (63) को बाइक से गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मौत हो गयी. मनीषा इचाक के देवकुली गांव की रहनेवाली थी.

एक साल पहले ही उसकी शादी मिस्त्री मुहल्ला निवासी बिट्टू सिंह से हुई थी. बिट्टू जमशेदपुर में गाड़ी चलाता है. दो दिन पहले ही घर आया था. मनीषा की मां ने बताया कि पिछले दो दिनों से उसकी बेटी के साथ उसके पति और सास लड़ाई कर रहे थे.

रविवार सुबह मनीषा ने फोन कर इसकी जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार , रविवार को दिन के 12 बजे मनीषा का पति घर पहुंचा और बताया कि हमेशा लड़ाई से परेशान होकर उसने जहर खा लिया है. इसकी सूचना मिलते ही मनीषा कुएं में कूद गयी. किसी तरह उसे कुएं से निकाला गया और सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया.