रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची शहर के साफ – सफाई और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए वार्ड पार्षदो और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सड़क पर बालू-गिट्टी को जमा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. कुछ लोगों के कारण बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया कि अपने साथ युवाओं को जोड़कर अपने वार्ड के तहत आनेवाले बीपीएल परिवारों की सूची बनायें. प्रशिक्षण देकर सरकार हर परिवार को स्वरोजगार से जोड़ेगी। इससे मासिक 15-20 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त होगी और गरीब भी सम्मान की जिंद्गी जी पायेगा. इसी प्रकार वार्ड के बेघर, शौचालय विहीन घरों की सूची बनायें. इन्हें सरकार घर बनाकर देगी. शौचालय बनाने में आर्थिक मदद करेगी. जिन्होंने शौचालय पूर्ण कर लिये हैं, उन्हें 15 दिन में बकाया राशि का भुगतान किया जाये. इसके बाद भी राशि नहीं मिली, तो अधिकारी दंडित होंगे. वार्ड में कैंप लगाकर विधवा पेंशन बांटने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
अपने शहर, अपने वार्ड को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. सोच बदलने से ही झारखंड बदलेगा. गंदगी से 80 प्रतिशत बीमारियां होती हैं. यदि हम अपने वार्ड को साफ सुथरा रखें, तो बीमारियां नहीं होगीं. सभी को गंदगी से नफरत होनी चाहिए. हमें प्रण लेना है कि न गंदगी करूंगा और न करने दूंगा. जब आरा-केरम गांव के लोग स्वच्छता अपना सकते हैं, तो शहर के लोग क्यों नहीं अपना सकते. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहीं. श्री रघुवर दास वार्ड नबंर 18 में स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केवल नगर निगम या नौकरशाही के भरोसे काम नहीं हो सकता है. हम यहां के नागरिक हैं, हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं. निगम द्वारा डस्टबीन लगायी जा रही है. इसी में कचरा डालें. निगम का काम रहेगा कि समय समय पर इन्हें खाली करके रख दें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात अनुशासन बहुत जरूरी है. थोड़ा अनुशासन अपना कर हम कीमती जीवन को बचा सके हैं और शहर का यातायात सुगम बनाने में भूमिका निभा सकते हैं. हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य किया गया है. शहर में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. अब जो भी हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करेगा, उसके घर चालान चला जायेगा. इसी प्रकार सड़क पर दुकान का सामान रखनेवाले लोगों को भी चेतावनी दे. सड़क पर दुकान का समान रहा, तो उसकी दुकान में भी नोटिस भेजें.
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी सुझाव दिये. इस दौरान नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त श्री दिव्यांशु झा, वार्ड 18 के पार्षद श्री गुलाम सरवर रिजवी, वार्ड 17 के पार्षद श्री सल्लाउद्दीन संजू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.