मंत्री सरयू राय की पुस्तक ”समय का लेख” का विमोचन दो दिसंबर को पटना में

रांची : झारखंड के संसदीय कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय की पुस्तक का विमोचन दो दिसंबर को पटना में होगा. जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसका विमोचन करेंगे. ‘समय का लेख’ शीर्षक इस पुस्तक में श्री सरयू राय द्वारा वर्ष 1991-92 के दौरान आर्थिक विषयों पर लिखे गए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:46 PM

रांची : झारखंड के संसदीय कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय की पुस्तक का विमोचन दो दिसंबर को पटना में होगा. जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसका विमोचन करेंगे. ‘समय का लेख’ शीर्षक इस पुस्तक में श्री सरयू राय द्वारा वर्ष 1991-92 के दौरान आर्थिक विषयों पर लिखे गए आलेखों को संकलित किया गया है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पटना के ज्ञान भवन कन्वेंशन हॉल में संध्या छह बजे इस पुस्तक का विमोचन करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैवाल गुप्ता होंगे.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991-92 के दौरान आर्थिक विषयों में सरयू राय के आलेखों का नियमित स्तम्भ प्रकाशन होता रहा. उस स्तम्भ के 25 साल पूरे होने पर ‘प्रभात प्रकाशन’ ने पुस्तक के रुप में प्रकाशित किया है. इन लेखों का संकलन और संपादन में बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और संप्रति जगजीवन राम संसदीय शोध संस्थान के निदेशक श्रीकांत एवं पत्रकार आनंद कुमार ने सहयोग किया है.

पुस्तक की भूमिका आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैवाल गुप्ता ने लिखी है. नवभारत टाइम्स के तत्कालीन संपादक अरुण रंजन की टिप्पणी भी पुस्तक में संकलित है. इससे पूर्व भी श्री सरयू राय की तीन पुस्तकें आ चुकी हैं- ‘अभिव्यक्ति’, ‘मधु कोड़ा : लूट राज’ तथा ‘चारा चोर : खजाना चोर’.

Next Article

Exit mobile version