तमाड़ से नक्सली गिरफ्तार
तमाड़. पुलिस ने मंगलवार को हार्डकोर नक्सली जुनूल तिग्गा को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर जुनूल को उसी के घर बासुकोचा के समीप से गिरफ्तार किया गया. बुंडू डीएसपी केवी रमण ने तमाड़ थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जारगो मुखिया की हत्या में शामिल व एनएच-33 पर […]
तमाड़. पुलिस ने मंगलवार को हार्डकोर नक्सली जुनूल तिग्गा को धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर जुनूल को उसी के घर बासुकोचा के समीप से गिरफ्तार किया गया. बुंडू डीएसपी केवी रमण ने तमाड़ थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जारगो मुखिया की हत्या में शामिल व एनएच-33 पर वाहन लूट की कई घटनाओं में संलिप्त जुनूल तिग्गा को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी टीम गठित की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि जुनूल अपने घर आया हुआ है.
इसी आधार पर पुलिस उसके घर पहुंची, तभी पुलिस को देखते ही जुनूल जंगल की ओर भागने लगा. लेकिन जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से तमाड़ थाना कांड संख्या 64-17 में लूटा गया एक इंटेल कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है. उसके खिलाफ तमाड़ थाना में आर्म्स एक्ट और सीएलए समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.