अस्पतालों में छूट नहीं देने पर चिकित्सकों में रोष
रांची: मतदान करने के बावजूद छूट नहीं देने पर चिकित्सकों में रोष है. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक एक दूसरे के महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. अस्पताल प्रबंधनों ने आइएमए के आग्रह पर छूट देने की घोषणा की थी. इसके बावजूद छूट नहीं दी गयी, जो आइएमए के निर्देश का उल्लंघन है. […]
रांची: मतदान करने के बावजूद छूट नहीं देने पर चिकित्सकों में रोष है. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक एक दूसरे के महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. अस्पताल प्रबंधनों ने आइएमए के आग्रह पर छूट देने की घोषणा की थी.
इसके बावजूद छूट नहीं दी गयी, जो आइएमए के निर्देश का उल्लंघन है. राजधानी के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने इसकी घोर निंदा की है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधनों का यही रवैया रहा तो किसी प्रकार की घटना होने पर चिकित्सक भी समर्थन नहीं करेंगे. उधर, आइएमए के सचिव डॉ बीपी कश्यप के निर्णय का राजधानी के चिकित्सकों ने स्वागत किया है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
डॉ कश्यप का इस्तीफा सराहनीय कदम है. यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन है. आइएमए के निर्देश अस्पताल प्रबंधनों को मानना चाहिए था.
डॉ राघव शरण
आइएमए भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. अस्पताल प्रबंधनों को सहयोग करना चाहिए था.
डॉ चंद्रकांत
यह एक आश्चर्यजनक बात है. अस्पताल प्रबंधनों के रवैये से एक आइएमए में वरीय पद पर रहते हुए चिकित्सक को इस्तीफा देना पड़ गया. डॉ अजित सहाय