उन्होंने देवराज इंद्र और असुर की कहानी के माध्यम से आज के हालात को सामने रखने की कोशिश की. कहा कि यही सब तो हो रहा है आजकल. पूछा गया कि आज इंद्र के समान कौन है ट्रंप? उन्होंने कहा शायद ओबामा. उन्होंने कहा सभी देव के बारे में बात करते हैं. असुर के बारे में कोई नहीं सोचता. हम इंद्र हैं या हम असुर हैं. यही लड़ाई वर्षों से हो रही है. उन्होंने सती सावित्री की कथा कही. कहा कि इसमें सती और सावित्री की कथा है. सती दक्ष प्रजापति की बेटी थीं, जो शिव से शादी करना चाहती थी. वहीं, सावित्री राजा की बेटी थी, जो खुशहाल व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं. देशभर घूमने के बाद उन्होंने एक लकड़हारे से शादी की. पूरी कथा कोई नहीं जानना चाहता.
Advertisement
हर दीवार को खत्म कर देता है अनंत : देवदत्त पटनायक
रांची/जमशेदपुर: टाटा स्टील की तरफ से गुरुवार को सीएच एरिया स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में लिट्रेरी मीट का करटेन रेजर सेशन आयोजित हुआ. इसमें गेम प्लान की डायरेक्टर मालविका बनर्जी ने मिथलॉजिस्ट देवदत्त पटनायक से बातचीत की. श्री पटनायक ने कहा कि अनंत हर दीवार को खत्म कर देता है. सभी को अनंत के साथ […]
रांची/जमशेदपुर: टाटा स्टील की तरफ से गुरुवार को सीएच एरिया स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में लिट्रेरी मीट का करटेन रेजर सेशन आयोजित हुआ. इसमें गेम प्लान की डायरेक्टर मालविका बनर्जी ने मिथलॉजिस्ट देवदत्त पटनायक से बातचीत की. श्री पटनायक ने कहा कि अनंत हर दीवार को खत्म कर देता है. सभी को अनंत के साथ बढ़ना चाहिए. भारतीयों के पास अनंत का आइडिया है.
किस रामायण को पढ़ रहे हैं हम
उन्होंने कहा कि रामायण में देखिये सीता राम से अलग ही रही हैं. राम ने कहा मेरे साथ अयोध्या चलो. सीता ने कहा नहीं. उन्होंने कई जगह नहीं में जवाब दिया है. हम किस रामायण को पढ़ रहे हैं.
एलएसडी से रहा जा सकता है खुश
उन्होंने श्रोताओं के प्रश्नों का जवाब भी दिया. प्रश्न पूछा गया कि खुश कैसे रहा जा सकता है. उनका जवाब था एलएसडी से. एल मतलब लक्ष्मी, एस यानी सरस्वती और डी माने दुर्गा. यानी जिनके पास धन, ज्ञान और शक्ति तीनों है, वही खुश रह सकता है.
हिस्ट्री इज अग्ली
उन्होंने कहा कि हिस्ट्री मेथड है. जो डेटा को
दिखाता है. उन्होंने कहा कि 99% एनसियेंट हिस्ट्री की सच्चाई का हमें पता नहीं है. हम पढ़ते हैं कि चाणक्य ने अर्थशास्त्र लिखा. लेकिन अर्थशास्त्र में ऐसा कहीं नहीं है. यहां पर कौटिल्य का जिक्र है. चाणक्य की चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिस्ट्री इज अग्ली. मिथोलॉजी कॉन्सेप्ट है गॉड का. जगत मिथ्या ब्रह्म सत्य. गांव में ग्राम देवता होता है. हम ग्लोबल विलेज की बात करते हैं. इसमें कौन ग्राम देवता होगा?
उनसे कुछ क्विक सवाल भी पूछे गये.
Q. आप किसके साथ डिनर करना चाहेंगे?
रावण.
Q. सबसे बड़ा काेमेडियन?
राम
Q. रामायण का हीरो?
सीता
Q. महाभारत का हीरो?
विदुर
Q. आप किसके साथ ट्रेवल करना चाहेंगे, विराट?
विराट कौन है?
कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित
मौके पर टाटा स्टील के सीइओ और एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, ग्रुप डायरेक्टर कम्यूनिकेशंस चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, वंदना माथुर, शेड सर्विसेज के वीपी अविनाश गुप्ता, स्टील मैन्यूफेक्चर के वीपी सुधांशु पाठक, कुलविन सूरी, अमरीश व अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement