शहर की यातायात व्यवस्था पर डिप्टी मेयर ने प्रभात खबर से की बातचीत, कहा कट बंद करना अच्छा कदम, पर हड़बड़ी में न हो काम
रांची. राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. शहरवासी कहते हैं कि रात को उनके सोने से पहले सड़कों का कट खुला रहता है. सुबह जब आंख खुलती है, तो कट बंद मिलता है. सब कुछ इतनी तेज गति से हो रहा है कि किसी को भनक तक नहीं […]
रांची. राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. शहरवासी कहते हैं कि रात को उनके सोने से पहले सड़कों का कट खुला रहता है. सुबह जब आंख खुलती है, तो कट बंद मिलता है. सब कुछ इतनी तेज गति से हो रहा है कि किसी को भनक तक नहीं लग रही है. आखिर हो क्या रहा है. जिस जगह पर कट बंद किया जा रहा है, वहां के स्थानीय नागरिकों से भी सही-गलत को लेकर विचार विमर्श तक नहीं किया जा रहा है. शहर में दिनोदिन लग रहे जाम जाम और यातायात व्यवस्था में हो रहे बदलाव को लेकर गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ संवाददाता उत्तम महताे ने उप महापौर संजीव विजयवर्गीय से बातचीत की.
आप डिप्टी मेयर हैं. शहर की जनता जाम से परेशान है. निगम के पास इस जाम से निजात दिलाने का क्या प्लान है?
शहर को जाममुक्त किये जाने के लिए निगम और सरकार लगातार प्रयासरत है. दो फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी चल रही है. दोनों फ्लाई ओवर दो साल में बनकर तैयार हो जायेंगे. उम्मीद है कि इससे हरमू रोड व कांटाटोली में लगने वाले दिनों दिन के जाम से राहत मिलेगी. आज जाम को लेकर प्रशासन ने कुछ बड़े कदम उठाये हैं. हमें लगता है कि नयी व्यवस्था में लोगों को ढलने में थोड़ा समय लगेगा. उसके बाद सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा.
राज्य बने आज 17 साल हो गये. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं आयी है. इसके लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं?
राज्य बने आज भले ही 17 साल हो चुके हैं, लेकिन पिछले 17 वर्षों में गठबंधन की सरकार रही. इस कारण कुछ ठोस काम नहीं हुआ, लेकिन वर्ष 2014 के बाद राज्य में बहुमत की सरकार है. इसका असर काम में भी दिख रहा है. पिछले तीन सालों में राजधानी में काफी काम हुए हैं. आने वाले समय में इसका फायदा पूरी रांची को मिलेगा.
शहर के कट बंद किये जाने पर नगर विकास मंत्री ने आपत्ति जतायी है. आपके नजर में कट बंद किया जाना सही है या गलत?
अनावश्यक कट को बंद किया जाना जरूरी है. इस अनावश्यक कट में एक वाहन के घूमने पर पीछे 20 वाहनों की कतार लग जाती थी. इसलिए ऐसे कट को बंद करना जरूरी है. मुझे प्रशासन के जिस काम पर आपत्ति है. वह यह है कि प्रशासन जरूरत से अधिक तेज गति से काम कर रहा है. रात को प्लान होता है. सुबह में उसे लागू कर दिया जाता है. मेरा मानना है कि जिस क्षेत्र के लोगों के लिए नयी व्यवस्था की जा रही है, वहां के लोगों-प्रबुद्धजनों से इस संबंध में विचार विमर्श किया जाना चाहिए. कई अच्छे सुझाव आयेंगे. इन सुझावों को लागू करके हम इस व्यवस्था को और बेहतर बना सकते हैं.
बोले डिप्टी मेयरसंजीव विजयवर्गीय
पिछले तीन साल में काफी काम हुए हैं, आनेवाले समय में इसका फायदा पूरी रांची को मिलेगा
नयी व्यवस्था में लोगों को ढलने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा
संबंधित इलाके के लोगों व प्रबुद्ध जनों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही बंद किये जायें कट