अवैध पार्किंग है सबसे बड़ी समस्या लेकिन निशाने पर आते हैं ऑटो चालक

रांची. जिला प्रशासन के नये नियमों से उपजी समस्या के निदान के लिए गुरुवार को टीम इंपावर झारखंड संस्था द्वारा ऑटो चालक एवं ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की गयी. इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि जब भी शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, तो सबसे पहले प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 8:20 AM

रांची. जिला प्रशासन के नये नियमों से उपजी समस्या के निदान के लिए गुरुवार को टीम इंपावर झारखंड संस्था द्वारा ऑटो चालक एवं ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की गयी. इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि जब भी शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, तो सबसे पहले प्रशासन के निशाने पर ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक आ जाते हैं.

जबकि ये तो निरिह प्राणी हैं. असली अतिक्रमण तो शहर के बड़े-बड़े व्यापारियों ने की है. वे बड़ी-बड़ी दुकानें व मॉल तो बना ले रहे हैं, लेकिन किसी के पास पर्याप्त पार्किंग नहीं हैं. यहां आनेवाले लोग मजबूरी में सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं. बैठक में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, ओमप्रकाश, रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version