इस दौरान बिना हेलमेट बुलेट चला रहे एक भाजपा नेता को किशोरगंज चौक के पास रोका गया. ट्रैफिक एसपी ने उन्हें नियम समझाया, तो उन्होंने उल्टे ट्रैफिक एसपी को भाजपाई होने की धौंस दिखायी. फिर एसपी व नेता के बीच काफी देर तक बहस हुई. मामला गंभीर होता देख भाजपा नेता ने चुप रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
Advertisement
रांची में भाजपा नेता ने तोड़ा ट्रैफिक नियम और भाजपाई होने की ट्रैफिक एसपी को दिखायी धौंस
रांची : राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. अभियान की कमान खुद ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने संभाली थी. वे किशोरगंज चौक और अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों की काउंसलिंग कर रहे थे. इस दौरान बिना हेलमेट बुलेट चला रहे एक भाजपा […]
रांची : राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. अभियान की कमान खुद ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने संभाली थी. वे किशोरगंज चौक और अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों की काउंसलिंग कर रहे थे.
इस दौरान बिना हेलमेट बुलेट चला रहे एक भाजपा नेता को किशोरगंज चौक के पास रोका गया. ट्रैफिक एसपी ने उन्हें नियम समझाया, तो उन्होंने उल्टे ट्रैफिक एसपी को भाजपाई होने की धौंस दिखायी. फिर एसपी व नेता के बीच काफी देर तक बहस हुई. मामला गंभीर होता देख भाजपा नेता ने चुप रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
जिसने नियम तोड़ा, उसे ही समझाने को कहा : ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह किशोरगंज चौक व अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को पकड़ कर काउंसलिंग कर रहे थे़ जिसे नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया, उन्हें ट्रैफिक नियम बताकर दूसरे काे समझाने के लिए कहा गया़ लोगों ने दो से तीन मिनट तक ट्रैफिक नियम बताया़ ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जिन लाेगों ने नियम का उल्लंघन किया है उनके वाहन का नंबर, नाम व मोबाइल नंबर लेकर उनके घर नोटिस भेजा जायेगा़ कहा कि यह सब सख्ती के पहले का संदेश है़.
365 वाहनों से हुई 1,35,700 की वसूली
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तीन सवारी सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले दोपहिया चालकों को पकड़ा गया. इसके अलावा बिना परमिट के चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. अभियान में 365 वाहन पकड़े गये़ उनसे एक लाख 35 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले 482 लोगों की काउंसलिंग की गयी़. इसमें बाइक दस्ता ने 136 लोगों को काउंसलिंग की. ट्रैफिक के चारों थाना प्रभारी ने लालपुर चौक, बूटी मोड़, बरियातू, करमटोली, जेलचौक, कांटाटोली चौक, सिरमटोली चौक, रातू रोड, न्यू मार्केट चौक, जगन्नाथपुर थाना सहित विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement