चान्हो के आरा गांव को बीडीओ ने लिया गोद
चान्हो: प्रत्येक पदाधिकारी को एक गांव गोद लेने व उसे मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने संबंधी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने पतरातू पंचायत के आरा गांव को गोद लिया है. गांव को गोद लेने के बाद इसे मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू करने […]
चान्हो: प्रत्येक पदाधिकारी को एक गांव गोद लेने व उसे मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने संबंधी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने पतरातू पंचायत के आरा गांव को गोद लिया है. गांव को गोद लेने के बाद इसे मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर बीडीओ ने गुरुवार को गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की.
इसमें सबके सहयोग से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से गांव में सड़क का निर्माण कराने, भूमि संरक्षण विभाग से डीप बोरिंग द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, पेयजल हेतु चापाकल, मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, महिला समूह को क्रेडिट लिंकेज के साथ जरुरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की.
इस दौरान अंचल कार्यालय की ओर से कंबल का भी वितरण किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया अनिल भगत, बीपीओ मो इम्तियाज सहित अन्य उपस्थित थे.