रांची : पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला डोरंडा थाना में आया है. हिनू निवासी गुंजन चौहान नामक महिला मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण प्रभारी के पास गयी थी. उनके हस्तक्षेप से डाेरंडा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है़ गुंजन चौहान उर्फ गुंजन मेहता ने पति प्रितेश चौहान पर आरोप लगाया है कि उसने 2015 में दूसरी शादी कर ली है.
महिला का कहना है कि पहले पति की मौत के बाद वर्ष 2003 में उनकी प्रितेश से कोर्ट मैरेज हुई थी. पहले पति से उसके दो बच्चे है़ं आरोप है कि अब प्रितेश चौहान ने गुंजन चौहान को खर्च देना बंद कर दिया है और बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली है़ प्रितेश अब अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है़ पुलिस महिला के आवेदन पर जांच कर रही है़