प्यार में धोखा दिया, तो कर ली छात्रा की स्कूटी चोरी
रांची : गोंदा पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वह कांके प्रेम नगर का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके घर से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. आरोपी नाबालिग 10वीं का छात्र है. उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. स्कूटी की […]
रांची : गोंदा पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वह कांके प्रेम नगर का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके घर से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. आरोपी नाबालिग 10वीं का छात्र है. उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
स्कूटी की चोरी गांधीनगर स्थित एक कोचिंग संस्था के बाहर से हुई थी. घटना को लेकर नाबालिग छात्रा की मां ने 10 अक्तूबर को गोंदा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छात्रा स्कूटी लेकर कोचिंग आती थी. गिरफ्तार आरोपी छात्र ने बताया कि स्कूटी से कोचिंग आनेवाली छात्रा के पिता जमादार हैं. वह छात्रा से साथ बातचीत करने के साथ-साथ उसके साथ घूमता-फिरता भी था. इस क्रम में वह उससे प्यार करने लगा.
लेकिन छात्रा ने उसे धोखा दे दिया. आरोपी छात्र ने कहा कि घूमने-फिरने के क्रम में ही उसने छात्रा की स्कूटी की नकली चाबी बनवा ली थी. प्यार में धोखा मिलने के बाद बदला लेने के लिए उसने छात्रा की स्कूटी चोरी कर ली.