झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने की पंडरा बाजार के व्यवसायियों के साथ बैठक, कहा अव्यावहारिक है पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना

रांची: पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने के फैसले से उत्पन्न समस्या को देखते हुए शनिवार को झारखंड चेंबर के पदाधिकारी पंडरा बाजार पहुंचे.इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास अच्छा है, लेकिन पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना अव्यावहारिक है. उन्होंने कहा कि राजधानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 8:33 AM
रांची: पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने के फैसले से उत्पन्न समस्या को देखते हुए शनिवार को झारखंड चेंबर के पदाधिकारी पंडरा बाजार पहुंचे.इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास अच्छा है, लेकिन पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना अव्यावहारिक है.

उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रस्तावित नये मास्टर प्लान में रिंग रोड में ट्रांसपोर्ट नगर को दर्शाया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण रिंग रोड में होना चाहिए. पंडरा बाजार में व्यवसायियों को उजाड़ कर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराना अनुचित है. इस मौके पर चेंबर के सदस्यों ने व्यवसायियों के साथ बैठक भी की़ बैठक में व्यापारियों ने कहा कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया है कि बाजार की अधिकतर दुकानें बंद रहती हैं, जबकि ऐसा नहीं है. मुख्यमंत्री ने जिस दिन बाजार परिसर का दौरा किया, उस दिन रविवार था. सभी दुकानें चालू अवस्था में हैं. बाजार प्रांगण में दुकानदारों के वेयर हाउस भी हैं, जो माल की लोडिंग और अनलोडिंग के समय ही खुलते हैं.
व्यापारिक कार्य दिवस में बाजार का भ्रमण करें सीएम : सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि सीएम व्यापारिक कार्य दिवस में भी जाकर बाजार परिसर का भ्रमण करें. बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, रांची चैंबर के हरि कानोडिया, शंभु गुप्ता, संजय माहुरी, अमित शर्मा, विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार व बिंदुल वर्मा के अलावा आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ व महुआ व्यवसायी संघ के सदस्य आदि थे.
झाविमो ने कहा उचित नहीं है पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर बसाना
रांची. झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर बसाना कहीं से भी उचित नहीं है. सरकार द्वारा एक बसी- बसायी मंडी को उजाड़ने की यह कवायद गलत है. बाजार समिति ने पंडरा में गोदामों और दुकानों का निर्माण कराया. इन गोदामों और दुकानों को व्यापारियों को आबंटित कर अपर बाजार को व्यवसाय के केंद्र से हटाया था. एेसे में कहीं से भी पंडरा के गोदामों व दुकानों को उजाड़ कर ट्रांसपोर्ट नगर बसाना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए पंडरा में कम जमीन उपलब्ध है. पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 105 एकड़ जमीन की जरूरत बतायी गयी थी. अब सालों बाद ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए 105 एकड़ जमीन का दायरा और बढ़ाने की जगह घटा कर लाया जाना हास्यास्पद है. इसके अलावा पंडरा शहर का हिस्सा है. सरकार को रिंग रोड के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झाविमो ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का विरोध नहीं कर रहा है. लेकिन इसके लिए उचित जगह का चयन होना चाहिए. सरकार को तमाम पहलुओं का अध्ययन करने के बाद फैसला लेना चाहिए. केवल अधिकारियों की सलाह पर कदम उठाने पर पछताना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version