हेहल-पीपरटोली के रैयतों ने जमीन देने का किया विरोध

रांची: हेहल व पीपरटोली के रैयतों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में रविवार को बैठक की. बैठक में इटकी रोड से हरमू तक की सड़क के लिए ली जानेवाली जमीन का विरोध किया गया. रैयतों ने कहा कि सड़क को और 23 फीट चौड़ा करने के लिए जमीन ली गयी है. इसके लिए करीब 8.20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 7:51 AM
रांची: हेहल व पीपरटोली के रैयतों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में रविवार को बैठक की. बैठक में इटकी रोड से हरमू तक की सड़क के लिए ली जानेवाली जमीन का विरोध किया गया. रैयतों ने कहा कि सड़क को और 23 फीट चौड़ा करने के लिए जमीन ली गयी है. इसके लिए करीब 8.20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, पर रैयतों को अभी तक पैसा नहीं मिला है. रैयतों को नोटिस दिये बिना ही काम शुरू करा दिया गया है. इस सड़क का निर्माण पथ प्रमंडल रांची द्वारा किया जा रहा है. करीब एक साल से इसका काम चल रहा है.
हेहल के लोगों ने कहा कि अब 46 फीट चौड़ी सड़क के लिए जमीन लेने की बात की जा रही है. इसका विरोध किया जायेगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि वे लोग टू लेन सड़क के लिए 23 फीट तक जमीन देने को तैयार हैं. इसमें उनका विरोध नहीं है, पर 46 फीट जमीन लेने का हर हाल में विरोध किया जायेगा. उनका कहना है कि गांव से होकर सड़क निकल रही है.

ऐसे मे टू लेन की चौड़ाई ठीक है. इससे ज्यादा चौड़ा करने की जरूरत भी नहीं है. जानबूझ कर बस्ती वालों को परेशान किया जा रहा है. बैठक में डॉ अरुण उरांव, धर्मशाह उरांव, लालू उरांव, पंचम उरांव, सुकरा तिर्की, अजीत भगत, विजय तिर्की सहित बड़ी संख्या में रैयत उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version