पांच नवंबर से शुरू हुई फ्री एंबुलेंस सेवा, एक माह में 89 लोगों तक पहुंची जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था
रांची : जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था ने एक माह में 89 परिवारों को सहायता पहुंचायी है. रिम्स में भर्ती मरीजों की मौत होने पर ससम्मान शव को घर तक पहुंचाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा संस्था मुफ्त में अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है. […]
रांची : जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था ने एक माह में 89 परिवारों को सहायता पहुंचायी है. रिम्स में भर्ती मरीजों की मौत होने पर ससम्मान शव को घर तक पहुंचाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है.
इसके अलावा संस्था मुफ्त में अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है. शव ले जानेवाली एंबुलेंस में सफेद चादर, पानी की बाेतल एवं फोन से परिजनों को सूचना देने की सुविधा उपलब्ध है. संस्था ने इस कार्य के लिए चार एंबुलेंस तैनात किया है. इसके अलावा रिम्स आनेवाले मरीजों को व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया जाता है. इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक संस्था के सदस्य पहुंचाते हैं.
संस्था के अध्यक्ष अश्वनी राजगढ़िया ने बताया कि शुरू में 100 किलोमीटर तक यह सेवा मुहैया करायी जा रही थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसकी दूरी बढ़ायी गयी है. उन्होंने बताया इस सेवा का लाभ कोई भी उठा सकता है. शीघ्र ही दो जिलों में इस सेवा का विस्तार करने की योजना है.