100 लाभुकों को मिला मधुमक्खी पालन बॉक्स

रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को मोरहाबादी मैदान में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन बॉक्स का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास भारती के अध्यक्ष पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि शहद उत्पादन के क्षेत्र में कदम उठाना सराहनीय कार्य है. पहले खादी बोर्ड कारीगरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:05 AM

रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को मोरहाबादी मैदान में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन बॉक्स का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास भारती के अध्यक्ष पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि शहद उत्पादन के क्षेत्र में कदम उठाना सराहनीय कार्य है. पहले खादी बोर्ड कारीगरों व बुनकरों से जुड़ता था. अब यह किसानों से भी जुड़ रहा है.

इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. जिन लाभुकों को बॉक्स दिया गया, उन्हें सात दिनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सभी को प्रमाणपत्र भी दिया गया.


खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि बोर्ड ने चयनित पांच संस्थाओं के माध्यम से पहले चरण में सौ लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया है. इन सभी के बीच पांच सौ मधुमक्खी पालन बक्से का वितरण किया गया है. प्रशिक्षण से लेकर बक्से तक का पूरा खर्च बोर्ड ने उठाया है. लाभुकों से मात्र 10 प्रतिशत मार्जिन मनी लिया गया है. इस पहल से झारखंड में मीठी क्रांति की शुरुआत होगी. आज के कार्यक्रम में बोर्ड के सदस्य अमरनाथ चौधरी, मो रब्बानी, सीइअो दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइअो सुमन पाठक, चंद्रकांत रायपत, कंवलजीत सिंह संटी, अरुण श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, नवल किशोर सिंह, सतीश सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version