17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा

रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही विवि में आचार संहिता लागू हो गयी है. कॉलेज व पीजी स्तर पर चुनाव 18 दिसंबर 2017 को तथा विवि स्तर पर चुनाव 24 दिसंबर 2017 […]

रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही विवि में आचार संहिता लागू हो गयी है.
कॉलेज व पीजी स्तर पर चुनाव 18 दिसंबर 2017 को तथा विवि स्तर पर चुनाव 24 दिसंबर 2017 को कराया जायेगा. कॉलेज व पीजी स्तर पर चुनाव प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) प्रणाली से होंगे, जबकि विवि स्तर पर चुनाव अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) प्रणाली से कराये जायेंगे. कॉलेज व पीजी स्तर पर नामांकन पत्र भरने की तिथि 11 दिसंबर व 12 दिसंबर 2017 को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित की गयी है. वहीं, नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 13 दिसंबर को दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की जायेगी.
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 15 दिसंबर 2017 को सुबह साढ़े 10 बजे दोपहर दो बजे तक निर्धारित की गयी है. प्रत्याशी की सूची 15 दिसंबर को ही शाम चार बजे जारी कर दी जायेगी. चुनाव प्रचार समाप्त करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2017 को शाम चार बजे तक है. 18 दिसंबर 2017 को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. 19 दिसंबर 2017 को मतगणना सुबह 10 बजे से आरंभ की जायेगी. 19 दिसंबर को ही परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह होगा. संबंधित कॉलेज/पीजी विभाग/संस्थान द्वारा विजयी उम्मीदवार की सूची विवि मुख्यालय स्थित डीएसडब्ल्यू अॉफिस में जमा कर दी जायेगी.
इसी प्रकार विवि स्तर पर इलेक्ट्रोल रोल का प्रकाशन डीएसडब्ल्यू अॉफिस में 20 दिसंबर 2017 को किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू अॉफिसर में ही 21 दिसंबर 2017 को सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 21 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे की जायेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2017 को ही अपराह्न चार बजे निर्धारित की गयी है. विवि स्तर पर चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची 21 दिसंबर 2017 को ही शाम पांच बजे जारी कर दी जायेगी.
24 दिसंबर 2017 को मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. 24 दिसंबर को ही अपराह्न चार बजे से मतगणना व उसी दिन शाम में परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. मतदान करनेवाले विद्यार्थी (वोटर) को अपने साथ फोटो परिचय पत्र लाना होगा. रिटर्निंग अॉफिसर के मांगने पर उसे दिखाना भी होगा.
अधिसूचना पर एक दिसंबर के हस्ताक्षर : रांची विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना पर एक दिसंबर के हस्ताक्षर हैं, लेकिन विवि द्वारा तीन दिन बाद यानी चार दिसंबर 2017 को अधिसूचना सार्वजनिक की गयी.
अब तक 6 कॉलेजों ने वोटर लिस्ट जमा किये
रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए अब तक छह अंगीभूत कॉलेजों ने ही वोटर लिस्ट जमा किया है़ कुल 15 अंगीभूत कॉलेजों में नौ कॉलेजों ने वोटर लिस्ट जमा नहीं किया़ यूनिवर्सिटी ने 30 नवंबर 2017 तक सबको वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया था. जिसने लिस्ट जमा किया, उनमें रांची कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, बीएस कॉलेज लोहरदगा और बीएन जलान कॉलेज सिसई शामिल हैं.
सभी पीजी विभाग ने लिस्ट जमा कर दिया है. सोमवार को दो विभाग ने लिस्ट जमा किया.कोई भी संस्थान, संबंद्ध कॉलेज और अल्पसंख्यक कॉलेज ने लिस्ट जमा नही किया है. यूनिवर्सिटी में अध्य्क्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उप सचिव के पद पर चुनाव होना है. इधर, हाइकोर्ट में सेशन शुरू होने पर चुनाव कराने से संबंधित शपथ पत्र जमा करने के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी ने सफाई दी है. यूनिवर्सिटी में जुलाई/अगस्त से सेशन चलता है. यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए नामांकन तिथि बढाई गयी थी. इसलिए देरी हुई है़
न्यायालय के निर्देश की अवहेलना : छात्र संघ
झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने रांची विश्वविद्यालय चुनाव में उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगाया है. एस अली ने कहा कि वर्ष 2016 में उच्च न्यायालय में कुलपति, कुलसचिव अौर डीएसडब्लू को कोर्ट ने निर्देश दिया था कि छात्र संघ चुनाव एकेडमिक सेशन में कराया जाये. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित जवाब देकर हामी भरी थी. पर कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. अब चुनाव ऐसे समय में कराया जा रहा है, जब कॉलेजों में सेमेस्टर तीन अौर सेमेस्टर पांच की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा 16 दिसंबर तक चलेगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में धनकटनी चल रही है. ऐसे में छात्र चुनाव में कैसे शामिल हो पायेंगे?
रांची विवि छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने पर आजसू के सदस्यों ने खुशी मनायी. घोषणा के तत्काल बाद आजसू के कई सदस्य विवि मुख्यालय पहुंचे अौर पटाखे फोड़े. अबीर व गुलाल लगा कर खुशी मनायी, साथ ही विवि प्रशासन का आभार व्यक्त किया. सदस्य अपने-अपने हाथों में आजसू का झंडा लिये हुए थे. हरीश कुमार के नेतृत्व में नीतीश सिंह, अोम वर्मा सहित कई सदस्य शामिल थे. इधर, रांची विवि छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री ने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें