चान्हो : प्रखंड में बरहे गांव के निकट क्रशर प्लांट लगने के विरोध में सोमवार को महिलाओं ने चान्हो अंचल कार्यालय का घेराव किया. जिप सदस्य सह आजसू जिला महासचिव हेमलता उरांव के नेतृत्व में घेराव में शामिल महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की व क्रशर प्लांट का लीज रद्द करने की मांग की. इस दौरान हेमलता उरांव ने कहा कि घर, खेती बारी व कई अन्य सामुदायिक स्थल के निकट क्रशर प्लांट लगाने के प्रयास का विरोध बरहे एवं बेजांग गांव के ग्रामीण 2013 से ही कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने यहां क्रशर प्लांट के लिए जमीन नहीं देने को लेकर 29 सितंबर 2013 को सबसे पहले जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन दिया था. उसके बाद इसके विरोध में लगातार अंचलाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव, रांची उपायुक्त के अलावा मुख्य सचिव झारखंड सरकार, खनन सचिव को भी ज्ञापन दिया गया. इसके बावजूद यहां क्रशर प्लांट लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
हेमलता ने क्रशर प्लांट लगाने का विरोध करनेवाले लोगों को प्रताड़ित करने के प्रयास का आरोप भी लगाया. जिप सदस्य व महिलाओं ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर क्रशर प्लांट का लीज रद्द नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बाद में इससे संबंधित ज्ञापन भी सीअो को दिया गया.