जनमुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय

माकपा रातू कांके लोकल कमेटी का सम्मेलन रातू : माकपा रातू कांके लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन सोमवार को जम्हरिया बगान सिमलिया में हुआ. इसमें पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोलने व जनमुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नौ सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया. कॉ. महेश मुंडा सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 9:11 AM

माकपा रातू कांके लोकल कमेटी का सम्मेलन

रातू : माकपा रातू कांके लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन सोमवार को जम्हरिया बगान सिमलिया में हुआ. इसमें पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोलने व जनमुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया.

साथ ही नौ सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया. कॉ. महेश मुंडा सचिव चुने गये. जबकि मंजू मुंडा, नेमहस उरांव, प्रदीप महतो, नीतू उरांव, बुधराम उरांव, विनोद महतो, समीउल्लाह मंसूरी, सूर्यदेव महली सदस्य व नमिता देवी, पीतांबर महतो आमंत्रित सदस्य बनाये गये. इससे पूर्व पार्टी का झंडा फहराकर शहीदों व दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा ने गांवों में जनसंगठन व पार्टी के माध्यम से जनमुद्दों को उठाकर पार्टी का विस्तार करने की अपील की. प्रमुख सुरेश मुंडा व प्रकाश टोप्पो ने भी संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. अध्यक्षता मंजू मुंडा व नेमहस उरांव ने की. सम्मेलन में दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version