सिख समाज को प्रकाशोत्सव में आमंत्रित करने आये बिहार के मंत्री
रांची :झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार का स्वागत किया़ मंत्री झारखंड के सिख समुदाय को बिहार में होनेवाले गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में आमंत्रित करने के लिए रांची आये हैं. मंत्री ने बताया के […]
रांची :झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार का स्वागत किया़ मंत्री झारखंड के सिख समुदाय को बिहार में होनेवाले गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में आमंत्रित करने के लिए रांची आये हैं. मंत्री ने बताया के पटना श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली है और वहां अवस्थित श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब पांच तख्तों में से एक है़
बिहार सरकार ने प्रकाशोत्सव के समापन पर 23 से 25 दिसंबर तक पटना साहिब में भव्य आयोजन किया है. जिसमें झारखंड से आनेवाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है़ मंत्री मंगलवार को गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड में सिख समुदाय के साथ दिन के 11 बजे बैठक करेंगे़ वह मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मिलेंगे़