रांची : ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक बस परमिट दिए जाएंगे. जो नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्हें स्टार्टअप इंडिया के तहत लोन लेने में भी सरकार मदद करेगी. सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह बात झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कही.
Advertisement
झारखंड : ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिये जायेंगे बस परमिट
रांची : ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक बस परमिट दिए जाएंगे. जो नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्हें स्टार्टअप इंडिया के तहत लोन लेने में भी सरकार मदद करेगी. सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह बात झारखंड के सीएम रघुवर दास […]
सीएम ने कहा कि दुर्घटना की सूचना देने वाले से पूछताछ करने की बजाय हमें उनका सम्मान करना होगा. महत्वपर्ण राजमार्गों पर प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एक 108 एंबुलेंस रहे ताकि घायल का तुरंत इलाज हो सके. कॉलेज की छात्राएं जो दूर दराज से आती हैं उनके लिए जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी.
सड़क दुर्घटना के तीन प्रमुख कारण हैं, हेलमेट का प्रयोग न करना,नशे में ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड. राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही कानून का कड़ाई से पालन करवाकर दुर्घटनाओं को रोकना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement