अपर बाजार, हरमू, हिंदपीढ़ी, किशोरगंज को राहत यहां नहीं होगी लोड शेडिंग

रांची: रांची के दो सब स्टेशन को लोड शेडिंग फ्री कर दिया गया है. हरमू और सेवा सदन सब स्टेशन पर अधिक लोड को कम किया गया है. इससे अपर बाजार, शहीद चौक, हरमू, हिंदपीढ़ी, भुइयां टोली, किशोरगंज, इरगू टोली में अधिक लोड पर ट्रिप करने की समस्या खत्म हो गयी है. हरमू सब स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 7:44 AM

रांची: रांची के दो सब स्टेशन को लोड शेडिंग फ्री कर दिया गया है. हरमू और सेवा सदन सब स्टेशन पर अधिक लोड को कम किया गया है. इससे अपर बाजार, शहीद चौक, हरमू, हिंदपीढ़ी, भुइयां टोली, किशोरगंज, इरगू टोली में अधिक लोड पर ट्रिप करने की समस्या खत्म हो गयी है.

हरमू सब स्टेशन के सहायक अभियंता नमित कुमार ने बताया कि पहले हटिया- हरमू लाइन से ही सेवा सदन सब स्टेशन जुड़ा हुआ था. इससे अधिक लोड होने पर बिजली काटनी पड़ती थी. लाइन में खराबी आने पर हरमू व सेवा सदन दोनों की बिजली बंद हो जाती थी. अब सेवा सदन सब स्टेशन को सीधे हटिया-अरगोड़ा 33 केवी लाइन से पुंदाग के समीप जोड़ दिया गया है, इससे हटिया-हरमू लाइन पर दबाव कम हो गया.

हिंदपीढ़ी फीडर के लोड को कम कर दिया गया है, जिससे यहां भी लोड शेडिंग नहीं होगी. साथ ही हरमू, किशोरगंज, हरमू के कुछ इलाके, इरगू टोली आदि को भी लोड शेडिंग फ्री कर दिया गया है. तार टूटने, ट्रांसफारमर आदि जलने पर थोड़ी देर के लिए बिजली बाधित हो सकती है. इधर, सेवा सदन सब स्टेशन का लाइन अलग कर दिये जाने से अपर बाजार, शहीद चौक, बकरी बाजार, जालान रोड, गाड़ीखाना आदि इलाकों में बिजली कटने की समस्या कम हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version