रांची नगर निगम ने बांटा रूट पास, दी हिदायत दूसरे रूट में चलाया ई-रिक्शा तो 25 हजार जुर्माना लगेगा

रांची: रांची नगर निगम ने मोरहाबादी में आयोजित लॉटरी के जरिये पहले दिन सोमवार को 531 ई-रिक्शों को रूट पास जारी किये थे. वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को शेष 456 ई-रिक्शों को भी रूट पास जारी कर दिये गये. निगम पार्क में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक बड़ी संख्या में ई-रिक्शा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 7:53 AM
रांची: रांची नगर निगम ने मोरहाबादी में आयोजित लॉटरी के जरिये पहले दिन सोमवार को 531 ई-रिक्शों को रूट पास जारी किये थे. वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को शेष 456 ई-रिक्शों को भी रूट पास जारी कर दिये गये. निगम पार्क में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक/संचालक मौजूद थे.

लॉटरी के दौरान रांची नगर निगम सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह रूट पास एक साल के लिए मान्य होगा. मतलब यह कि जिस ई-रिक्शा को जिस रूट का पास मिला है, उसे अगले एक साल तक उस रूट में ही चलना होगा. अगर किसी भी चालक या संचालक ने इस नियम का उल्लंघन किया, तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. पास वितरण कार्यक्रम में सिटी मैनेजर सौरभ कुमार, रमेंद्र प्रसाद, राज, पूजा कुमारी, निर्मल कुमार, अमित कुमार सहित निगम के सभी इंफोर्समेंट अफसर शामिल थे.

लॉटरी के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने किया हंगामा
लॉटरी से रूट पास वितरण का ई-रिक्शा चालकों ने जमकर विरोध किया. सुबह 10 बजे जैसे ही निगम की टीम ने रूट पास वितरण की घोषणा की, 100 की संख्या में ई-रिक्शा चालक स्टेज के समीप पहुंच गये. वे कह रहे थे कि ई-रिक्शा के लिए कोई रूट नहीं होना चाहिए. बल्कि ई-रिक्शा को पूरे शहर में चलने देने की परमिशन मिलनी चाहिए. विरोध की सूचना एसडीओ को दी गयी. उन्होंने मजिस्ट्रेट व फोर्स को निगम पार्क में भेजा. उसके बाद रूट पास वितरण शांतिपूर्ण रूप से हुआ.
किस रूट के लिए कितने ई-रिक्शों को दिया गया पास
रिम्स से खेलगांव वाया चेशायर होम रोड 22
कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ वाया कोकर 65
मेडिकल चौक से रांची विवि गेट वाया करमटोली 62
बूटी मोड़ से रिम्स 62
अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक 65
अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए रांची विवि 65
अलबर्ट एक्का चौक से कोकर चौक वाया लालपुर 64
अलबर्ट एक्का चौक से कांटाटोली चौक वाया सर्जना चौक 64
अलबर्ट एक्का चौक से करमटोली चौक 65
जेल मोड से रतन टॉकिज वाया करबला चौक 30
जाकिर हुसैन पार्क से कांटाटोली चौक वाया लालपुर 65
बहू बाजार से हनुमान मंदिर वाया मेन रोड 60
किशोरी यादव चौक से अरगोड़ा चौक 38
राजेंद्र चौक से हिनू वाया एजी मोड़ 64
राजेंद्र चौक से अरगोड़ा चौक वाया रेडिशन ब्लू 65
रांची विवि से चांदनी चौक वाया कांके रोड 65
जाकिर हुसैन पार्क से चांदनी चौक 18
किशोरी यादव चौक से आइटीअाइ बस स्टैंड 65
अरगोड़ा चौक से एचइसी गेट 65
बहू बाजार से चुटिया महादेव मंडा 17
बहू बाजार से केतारी बगान 35
केतारी बागान से सदाबहार चौक 36
कांटाटोली चौक से रांची रेलवे स्टेशन 66
रेलवे स्टेशन से राजेंद्र चौक वाया सुजाता चौक 64
एचइसी गेट से प्रोजेक्ट बिल्डिंग 63
बिरसा चौक से हटिया रेलवे क्रॉसिंग 22
बिरसा चौक से चांदनी चौक हटिया 63
राजेंद्र चौक से कृष्णा नगर वाया अनंतपुर 17

Next Article

Exit mobile version