17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की एचओडी ने निदेशक से कहा, काम कराने में हो रही है परेशानी मैनपावर बढ़ाये अस्पताल प्रबंधन

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मैनपावर की कमी से मरीजाें का इलाज प्रभावित हो रहा है. विभिन्न विभागों के एचओडी इस मुद्दे पर खुल कर बोल रहे हैं. इसी कड़ी में स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की एचओडी डॉ अनुभा विद्यार्थी ने रिम्स निदेशक को लिखित जानकारी दी है कि पांच सीनियर […]

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मैनपावर की कमी से मरीजाें का इलाज प्रभावित हो रहा है. विभिन्न विभागों के एचओडी इस मुद्दे पर खुल कर बोल रहे हैं. इसी कड़ी में स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की एचओडी डॉ अनुभा विद्यार्थी ने रिम्स निदेशक को लिखित जानकारी दी है कि पांच सीनियर रेजीडेंट की सहायता से काम करना काफी कठिन हो गया है. उन्होंने विभाग में मैनपावर बढ़ाने की मांग की है.
रांची: डॉ अनुभा विद्यार्थी ने रिम्स निदेशक को लिखे पत्र में बताया है कि उनके विभाग में स्त्री रोग व प्रसूति के मामले काफी ज्यादा हैं. विभाग में हर साल मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्ष 2016 में कुल 7,034 मरीज लेबर में भर्ती हुए थे. इनमें से 3,758 का सामान्य और 3,151 का सिजेरियन प्रसव कराया गया था. वहीं, 2017 में अक्तूबर तक 7,247 मरीज भर्ती हुए. इमसें से 3,226 का सामान्य और 2,449 का सिजेरियन प्रसव कराया गया है. अभी दाे माह के आंकड़े आना बाकी है.
इधर, विभाग के ओपीडी में भी निरंतर मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 12 सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति की जानी चाहिए. शासी परिषद से विशेष अनुमति प्राप्त कर तत्काल कम से कम 6 सीनियर रेजीडेंट नियुक्त किये जाने चाहिए. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शासी परिषद में स्त्री रोग एवं प्रसुति विभाग के इस मुद्दे को शामिल करने का निर्देश दिया है.
योजनाओं का भी दबाव
डॉ विद्यार्थी ने पत्र में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अतिरिक्त लोड के बारे में भी बताया है. कहा है कि सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समुचित देखभाल आैर अनुपालन करना पड़ता है. इसमें भी कम मैनपावर की कमी आड़े आती है.
स्त्री विभाग का यह हैं आंकड़ा
वर्ष कुल सामान्य सिजेरियन
नामांकन प्रसव प्रसव
2013 7,409 3,291 2513
2014 7,913 3,217 2,542
2015 8,481 3,515 2,758
2016 7,034 3,758 3,151
2017 7,247 3,226 2,449
स्त्री विभाग में सीनियर रेजीडेंट की कमी को दूर करने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी गयी है. उन्होंने शासी परिषद में मुद्दे को रखने का निर्देश दिया है. डॉ अनुभा विद्यार्थी ने जो प्रस्ताव दिया था, उसे भी विभाग को भेजा गया है.
डॉ गोपाल श्रीवास्तव, उपाधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें