15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा कॉलेज : बीएड कोर्स के लिए 16 शिक्षक नियुक्त

रांची: रांची विवि अंतर्गत डोरंडा कॉलेज में बीएड कोर्स के लिए 16 शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति कर ली गयी है. विवि स्तर पर साक्षात्कार लिये जाने के बाद सफल उम्मीदवारों की सूची विवि ने जारी कर दी है. कुल 16 शिक्षकों में एक विभागाध्यक्ष की नियुक्ति डॉ भावना शुक्ला के रूप में की गयी […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत डोरंडा कॉलेज में बीएड कोर्स के लिए 16 शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति कर ली गयी है. विवि स्तर पर साक्षात्कार लिये जाने के बाद सफल उम्मीदवारों की सूची विवि ने जारी कर दी है.

कुल 16 शिक्षकों में एक विभागाध्यक्ष की नियुक्ति डॉ भावना शुक्ला के रूप में की गयी है. इसी प्रकार अन्य शिक्षकों में अजय मुंडा, अल्पना सिंह, दीप्ति कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, रीतिका नारायण, डॉ ममता कुमारी, मुक्ति शुचिता बारा, चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी, मरियम मुर्मू, कुमारी संजू सिंह, शिल्पी, मनोज कुमार, नियन तिग्गा, शांति कुमारी नागपाल अौर राजेश रंजन की नियुक्ति की गयी है.


इन शिक्षकों को योगदान करने से पहले विवि में एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होगा. एग्रीमेंट फॉर्म डीएसडब्ल्यू के पास उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि डोरंडा कॉलेज में इस सत्र से बीएड कोर्स शुरू किया गया है. इन शिक्षकों को मानदेय विवि अंतर्गत अन्य अंगीभूत कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स के शिक्षकों के अनुरूप ही मिलेगा. शिक्षकों का अनुबंध 11 माह के लिए किया जायेगा. इसके बाद परफॉरमेंस के आधार पर कॉलेज प्राचार्य की अनुशंसा के बाद ही संबंधित शिक्षकों को विवि द्वारा अनुबंध विस्तार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें