अब तीन करोड़ तक की योजनाएं भवन प्रमंडलों को
रांची: भवन निर्माण विभाग के कार्य कराने की वित्तीय शक्ति बढ़ा दी गयी है. पहले विभाग को 50 लाख रुपये तक की नयी योजनाअों के क्रियान्वयन व मरम्मत तथा जिर्णोद्धार की शक्ति थी. अब इसे बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दिया गया है. यानी भवन निर्माण विभाग के प्रमंडल अब तीन करोड़ रुपये तक की […]
रांची: भवन निर्माण विभाग के कार्य कराने की वित्तीय शक्ति बढ़ा दी गयी है. पहले विभाग को 50 लाख रुपये तक की नयी योजनाअों के क्रियान्वयन व मरम्मत तथा जिर्णोद्धार की शक्ति थी.
अब इसे बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दिया गया है. यानी भवन निर्माण विभाग के प्रमंडल अब तीन करोड़ रुपये तक की योजनाअों का काम करा सकेंगे. झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक मंडली की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके साथ ही यह फैसला हुआ कि भवन निर्माण निगम अब तीन करोड़ रुपये से ऊपर की योजनाअों का क्रियान्वयन करायेगा. पहले निगम के माध्यम से 50 लाख रुपये से ऊपर की योजनाअों का क्रियान्वयन कराया जा रहा था.
राशि भी ट्रांसफर कर दी जाये
यह निर्देश दिया गया है कि तीन करोड़ रुपये तक की ऐसी सारी योजनाएं, जिनका क्रियान्वयन अभी शुरू नहीं हुआ है, उसे भवन निर्माण विभाग को सौंप दी जाये. साथ ही राशि भी ट्रांसफर कर दी जाये. यह राशि संबंधित कार्यपालक अभियंताअों के जमा शीर्ष में हस्तांतरित की जायेगी. इसके साथ ही भवन विभाग को इस संबंध में सूचित करने को कहा गया है.