सामाजिक न्याय के बिना विकास अधूरा : सुदेश
रांची : आजसू ने बुधवार को डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अदभुत था़ उनके विचार युगों तक प्रासंगिक रहेंगे, क्योंकि उन्होंने दलितों, वंचितों को आवाज दी़ श्री महतो ने कहा कि सामाजिक न्याय के बिना विकास की अवधारणा को अमली जामा नहीं पहनाया […]
रांची : आजसू ने बुधवार को डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अदभुत था़ उनके विचार युगों तक प्रासंगिक रहेंगे, क्योंकि उन्होंने दलितों, वंचितों को आवाज दी़ श्री महतो ने कहा कि सामाजिक न्याय के बिना विकास की अवधारणा को अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता़ .
सशक्त भारत का निर्माण सशक्त समाज से ही संभव है़ बाबा साहेब ने सामाजिक समानता वाले समाज की परिकल्पना की थी. रांची महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि बाबा साहब के सपने को पूरा करने के लिए सामाजिक और राजनीतिक फलक पर व्यापक वैचारिक जन आंदोलन की जरूरत है़.
आजसू छात्र संघ द्वारा भी डोरंडा स्थित बाबा भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया़ छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे़