होमगार्ड स्थापना दिवस: धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा, ट्रैफिक व्यवस्था में लगाये जायेंगे होमगार्ड के जवान
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में होमगार्ड के जवानों को लगाने से उन्हें रोजाना ड्यूटी भी मिलेगी. उन्होंने होमगार्ड के जवानों का रोजाना दैनिक भत्ता 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किये जाने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 3000 होमगार्ड के जवानों की नियुक्त हुई है. […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में होमगार्ड के जवानों को लगाने से उन्हें रोजाना ड्यूटी भी मिलेगी. उन्होंने होमगार्ड के जवानों का रोजाना दैनिक भत्ता 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किये जाने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 3000 होमगार्ड के जवानों की नियुक्त हुई है. इनका प्रशिक्षण वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कराया जायेगा. नवनियुक्त होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शुरू कराने का निर्देश भी डीजी होमगार्ड को दिया है. श्री दास ने कहा कि चास, बुंडू, बरहेट, चांडिल, हुसैनाबाद और खूंटी के अलावा बासुकीनाथ धाम में भी अग्निशमन की एक इकाई का गठन किया जा रहा है.
यह निर्णय बासुकीनाथ के धार्मिक महत्व और वहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में आनेवाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है.
होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की वेबसाइट लांच : कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने होमगार्ड के जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की वेबसाइट भी लांच की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अग्निशमन संबंधित क्लियरेंस ऑनलाइन मिलेंगे.
पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित होमगार्ड के जवानों को भी संबोधित किया. बताया कि होमगार्ड का उदय 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान सैनिक बल की आवश्यकता महसूस करते हुए हुआ था. कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि एक ऐसे भारत का निर्माण हो, जिसमें हर व्यक्ति सुरक्षित हो. इसलिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें. ऐसा काम करें कि सेना के जवानों की तरह लोग अापका भी सम्मान करें.
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, होमागर्ड के डीजी बीबी प्रधान, डीजी एसीबी केस मीणा, पुलिस मुख्यालय एडीजी पीआरके नायडू सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में होमगार्ड के जवानों ने बैंड डिसप्ले किया.