सामूहिक गृह प्रवेश का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर दी हिदायत

रांची: सामूहिक गृह प्रवेश का लक्ष्य किसी प्रखंड ने पूरा नहीं किया है. इसे डीसी मनोज कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी बीडीओ को स्पष्ट कहा है कि दिसंबर के अंत तक हर संभव कार्य पूरा करें. डीसी गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक कर रहे थे. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 8:49 AM
रांची: सामूहिक गृह प्रवेश का लक्ष्य किसी प्रखंड ने पूरा नहीं किया है. इसे डीसी मनोज कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी बीडीओ को स्पष्ट कहा है कि दिसंबर के अंत तक हर संभव कार्य पूरा करें. डीसी गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनका जियो टैगिंग का कार्य लंबित है वो तीन दिनों के अंदर पूरा करें.

साथ ही मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित सभी लंबित मामलों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. क्रय की जाने वाली सामग्री की दरों में अंतर न हो, इसके लिए सभी बीडीओ को जीइएम पोर्टल में निबंधन करने व पोर्टल से ही सामग्री क्रय करने की बात कही गयी. अभियान चलाकर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश भी बीडीओ को दिया है. प्रत्येक पंचायत भवन में प्रतिदिन प्रज्ञा केंद्र खुले इसे सुनिश्चित करायें.


डीसी मनोज कुमार ने कहा कि 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर 35 हजार युवकों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसको देखते हुए बीडीओ अपने-अपने प्रखंड से अधिक से अधिक युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण से जोड़ें. बैठक में डीआरडीए निदेशक संगीता लाल, मनमोहन सिंह समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version